बरेली। भारत समेत पूरी दुनिया में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए कई देशाें के वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। कई देश कोरोना के इलाज में कारगर वैक्सीन बनाने का दावा भी पेश कर चुके हैं। भारत में भी कुछ डॉक्टरों व वैज्ञानिक संस्थान ने ऐसा ही दावा किया है। हालांकि, अभी सभी वैक्सीन का परीक्षण किया जाना बाकी है। ताकि वह कितनी कारगर है इसका पता चल सके। इसके बाद ही इसका उपयोग इलाज में किया जा सकेगा। वहीं, दूसरी ओर यूपी के बरेली में आंवला निवासी ओमेंद्र सिंह चौहान ने कोरोना की वैक्सीन परीक्षण के लिए अपना शरीर दान देने की पेशकश नई मिसाल कायम की है। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक पत्र भी एसडीएम को सौंपा है। जिसमें स्वेच्छा से शरीर दान देनी की बात कही है। आंवला में ग्राम मनौना के ओमेन्द्र सिंह चौहान ने कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के लिए वैक्सीन परीक्षण के लिए अपना शरीर दान देने की पेशकश की है। उन्होंने इस बाबत सोमवार को प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र एसडीएम कमलेश कुमार सिंह को सौंपा। उनका कहना है कि इस बीमारी के खात्मे के लिए यदि वैक्सीन परीक्षण को स्वस्थ मानव शरीर की आवश्कता पड़े तो वे अपना शरीर समर्पित करने को तैयार हैं। किसी भी क्षति के लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे। उनके इस कदम की लोग काफी सराहना कर रहे हैं। एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह उनका यह पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक जरूर पहुंचवाएंगे।।
- बरेली से कपिल यादव