कोरोना के बवंडर से घबराने की जरूरत नहीं, हरियाणा में सिर्फ 32 मरीजों की हालत नाजुक

चंडीगढ़। हरियाणा में बेशक संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा हो। लेकिन हेल्थ विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में अब तक 3781 मरीज आ चुके हैं। इनमें से 1215 लोगों को ठीक किया जा चुका है। राहत की बात यह है कि रिपोर्ट के अनुसार 32 लोगों की हालत ही कोरोना के कारण क्रिटिकल बनी हुई है और वे ऑक्सीजन स्पोर्ट और वैंटीलेटर पर है।

कोरोना ने गुरुग्राम में जमकर उत्पात मचाया हुआ है। लेकिन गुरुग्राम में 17 लोगों की हालत नाजुक है जिनमें मानेसर में 3, फोर्टिस अस्पताल में 4 और मेदांता में 10 मरीज वैंटीलेटर पर है। वहीं फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में 12 लोग भर्ती हैं जिनमें से 8 ऑक्सीजन स्पोर्ट पर है और 4 वैंटीलेटर पर हैं। इसके अलावा रोहतक में 3 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिनमें से 2 मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट पर है और 1 मरीज वैंटीलेटर पर है।

*जिलेवार कोराना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा*
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक आए पाजिटिव आंकड़े इस तरह से हैं। नूंह में 85, गुरुग्राम में 1639, फरीदाबाद में 581 तथा पलवल में 111 व सोनीपत में 342 मामले अब तक आए हैं। जबकि हरियाणा के अन्य जिलों पंचकूला 28, अंबाला 77 , पानीपत 71, करनाल 81, हिसार 82, झज्जर 107 रोहतक 114, सिरसा 48, भिवानी 57, यमुनानगर 10, कैथल 34, सिरसा में 50, कुरूक्षेत्र 49, जींद 38, चरखी दादरी 35, फतेहाबाद में 33 तथा महेंद्रगढ़ में 77 मामला तथा रेवाड़ी में 45 मामले अब तक सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।