कोरोना काल की फीस माफी की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठे पापा संस्था के लोग

आगरा- कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा बंद किए गए स्कूलों के संचालकों के द्वारा आगरा में स्कूली विद्यार्थियों से कोरोना काल की फीस जमा करने का दबाव डाला जा रहा है फीस जमा नहीं करने पर परीक्षाओं में नहीं बैठने की धमकी अभिभावकों को दी जा रही है अपने बच्चों के भविष्य को लेकर के जहां अभिभावक जिस तरह सन में हैं तो वहीं पर बच्चे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

कोरोना संक्रमण काल की फीस माफ कराने की मांग को लेकर पापा संस्था के पदाधिकारी दर्जनों बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लेकर के जिला प्रशासन के अधिकारियों तक ज्ञापन दे चुके हैं सरकार से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों तक ने स्कूल संचालकों को कोरोना संक्रमण काल की फीस माफ करने और फीस नहीं भरने पर किसी भी बच्चे को इस परीक्षा से नहीं निकालने के निर्देश दिए हैं इसके बावजूद स्कूल संचालक स्कूली विद्यार्थियों और अभिभावकों को लगातार फीस जमा करने का दबाव डाल रहे हैं।

हालांकि स्कूल फीस से राहत पाने के लिए पापा संस्था के द्वारा हाईकोर्ट में एक रेट दाखिल की गई थी जिस पर भी न्यायालय ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण काल की फीस नहीं जमा करने पर किसी भी विद्यार्थी को स्कूल से नहीं निकाला जाएगा।

सरकार सर्वोच्च न्यायालय जिला प्रशासन के स्पष्ट निर्देश के बावजूद भी स्कूल संचालक लगातार आगरा की स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव डाल रहे हैं इसको लेकर आज प्रातः से ही पापा संस्था के पदाधिकारी स्कूल अभिभावकों और बच्चों के साथ में आगरा के जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी पापा संस्था के पदाधिकारियों और अभिभावक को को भूख हड़ताल खत्म कर नए की गुहार लगा रहे हैं एडीएम सिटी और एसपी सिटी भी भूख हड़ताल करने वाले संस्था के पदाधिकारियों के पास पहुंचे और उन्हें भूख हड़ताल खत्म करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी भी बच्चे को फीस नहीं भरने की वजह से स्कूल से नहीं निकलने दिया जाएगा वह प्रशासन को सामान्य प्रशासन स्कूल संचालकों के साथ बैठक करने के बाद में कोई निर्णय ले पाएगा लेकिन प्रशासन की इस बात को भूख हड़ताल पर बैठे पापा संस्था के पदाधिकारियों ने सिरे से खारिज करते हुए भूख हड़ताल तब तक जारी रखने की बात कही जब तक स्कूल संचालक फीस माफ नहीं करते और बच्चों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं देते अनशन करने वालों में प्रमुख रूप से पापा संस्था के दीपक सरीन मनोज सिंह विपिन भार्गव अरुण मिश्रा अतुल राखी सिंह राखी भार्गव सहित दर्जनों लोग मौजूद हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *