संम्भल- सम्भल जिले के तहसील गुन्नौर गुन्नौर ब्लाक के गांव भोजराजपुर और अकबरपुर में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कोटे का प्रस्ताव संपन्न हुआ । जिसमें अकबरपुर से दो महिला उम्मीदवारों ने आवेदन किया जिसमें से रजनी कुमारी पत्नी योगेश ने 386 मत प्राप्त किये और रिंकी पत्नी सत्येन्द्र ने 593 मत प्राप्त किये । जिसमें रिंकी 207 मतों से विजयी घोषित हुयी । वही गांव भोजराज पुर से तीन महिला प्रत्याशियों ने आवेदन किया जिसमें रामवती पत्नी आरामसिंह ने 132 मत प्राप्त किये व गुड्डो देवी पत्नी धीरेन्द्र कुमार 139 मत प्राप्त किये और तीसरे प्रत्याशी के रुप में अखिलेश पत्नी जगदीश ने 78 मत प्राप्त किये । जिसमें गुड्डो देवी को सात मतो से विजयी घोषित कर दिया गया । मौके पर सचिव अबरार अहमद खण्ड विकास अधिकारी शिखर श्री वास्तव व जेई रामअवतार श्री वास्तव , उप जिलाधिकारी गुन्नौर पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर कोतवाल गुन्नौर भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे ।
– अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट