कोच से निकला धुआं जान बचाकर भागे यात्री, तीन घंटे लेट हुई अवध असम एक्सप्रेस

बरेली। लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस गुरुवार को बरेली जंक्शन पर करीब 2 घंटे 47 मिनट की देरी से पहुंची। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद में ट्रेन के एसी कोच के अंदर धुआं निकलने के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। पहले तो ट्रेन मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ी रही। रेल विभाग के मुताबिक, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही अवध आसाम एक्सप्रेस गुरुवार को मुरादाबाद आउटर पर पहुंची तभी एसी कोच बी-3 में अचानक धुंआ उठने लगा। कोच में सवार 51 यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों ने रेलवे कंट्रोल को कोच में आग लगने की सूचना दी। 11:40 बजे ट्रेन को आउटर पर ही रोक लिया गया। इस पर यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे। कोच के इलेक्ट्रिक शॉट से धुआं घुटने लगा था। ट्रेन को प्लेटफॉर्म तक लाया गया और यात्रियों को कोच बी-2 और बीच-4 में शिफ्ट किया गया। इसके बाद बी-3 कोच को मुरादाबाद में ही अलग कर लिया गया। तब कहीं जाकर लखनऊ में दूसरा कोच लगाने के निर्देश देकर ट्रेन को आगे रवाना किया जा सका। उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिवीजन के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया, एसी कोच में हीटिंग डिटेक्टर लगा होता है। प्रारंभिक जांच में हीटिंग डिटेक्टर में टेक्निकल फाल्ट मिला। घटना की जांच भी कराई जा रही है।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *