नागल/सहारनपुर- सहारनपुर क्षेत्र के एकमात्र इन्जीनियर कालेज आईएमटी उमाही कोटा में कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया । इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज परिसर में 75 छात्रों का गुजरात की नामी कंपनी में रोजगार हेतु चयन किया गया । इसमें बाहर से आई कंपनी पैसेफिक साइबर टेक्नोलॉजी गुजरात ने डिप्लोमा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ,आईएमटी उमाही कोटा मे 105 छात्राओं एवं अन्य संस्थाओं से आए हुए छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया । जिसमें उक्त कंपनी ने 75 छात्रों को कंपनी पेसिफिक साइबर टेक्नोलॉजी गुजरात ने चयनित छात्रों को कालेज परिसर में ही जॉइनिंग लेटर देकर उपकृत किया। इन छात्रों में इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के हॉस्टल के चार डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल छात्रों का भी चयन किया गया, जिनमें रोहित कुमार ,अमन कुमार ,प्रकाश कुमार, शाहरुख त्यागी के चयन होने पर कॉलेज में हर्ष व्यक्त किया गया । चयनित छात्रों ने कालेज एवं अपने समस्त अध्यापकों को गणों का हार्दिक आभार जताते हुए अपने जीवन में आईएमटी परिवार का योगदान अतुलनीय बताया ,चयनित छात्रों को इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी सहारनपुर संस्थान पहुंचने पर संस्था के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ईशु ने चयनित छात्रों को सम्बोधित करते हुए , उन्हें आशीर्वाद स्वरुप कहा कि छात्र-छात्राओं की तरक्की संस्थान व देश की तरक्की है । और यदि संस्थान सही मायनों में अपने छात्रों पर मेहनत करता है, तो वह एक दिन जरूर समाज में अपने परिवार गांव और संस्थान के नाम को रोशन करने का काम करते हैं। इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉक्टर एस पी सिंह, एकेडमिक डीन डॉ अनुज सिंह, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक आशुतोष गुप्ता ,डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ अमित कुमार जैन ,अंकुर त्यागी, सुमित सिंह ,कपिल चौहान ,अनुज सिंह, वैशाली शर्मा ,प्रशांत सैनी, विकास चौधरी, नीलम पवार ,शिवानी पुंडीर ,स्वीटी मलिक आदि अध्यापक गण एवं छात्र छात्राओं ने छात्रों के चयन होने पर शुभकामनाएं दी।
– सुनील चौधरी सहारनपुर