वाराणसी- कैंट पुलिस व एंटी क्राइम टीम ने 25 हजार के इनामी अपराधी को पहड़िया से गिरफ्तार कर लिया है।
वही पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी कल्लू पासी ने बताया कि हमारे टीम का सरगना शिशुपाल पटेल है जो दौलतपुर थाना कैंट का रहने वाला है,उसके ऊपर कई थानों में मुकदमे दर्ज है। मैं उसी का साथी हूं, मेरे गिरोह में और कई लोग शामिल हैं।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि 2016 में हमारे गिरोह ने तेजबहादुर अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे, उनको भक्तिनगर कालोनी में लूटने की नियत से घेरकर उनके पास से लाइसेंसी पिस्टल, 1 सोने की चेन तथा एक लाख रूपए लूट कर ऑटो से हम फरार हो गए थे। उसने बताया कई चोरी की चेन और पिस्टल हमारे गिरोह के सरगना शिशुपाल पटेल और सूरज सरोज लेकर चले गए।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया की इस लूट की घटना के बाद मुझे जो रुपये मिला उसे लेकर मैं बेंगलोर चला गया। आज मैं अपने पुराने साथियों से मिलने वाराणसी आया था, तभी पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया।
अभियुक्त को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक अशोक कुमार, उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद हेड का0 रामानन्द यादव सहित पूरी टीम शामिल थीं।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड (AV News)