बरेली। गुरुवार को थाना कैंट के कांधरपुर मे युवक की हत्या कर उसके हाथ व पैर गमछे से बांध दिए गए। फिर शव खाली प्लाट में फेंक दिया गया। शव मिलने से अफरातफरी मच गई। मौके पर कैंट पुलिस व एसपी सिटी, सीओ प्रथम पहुंचे। वही फील्ड यूनिट ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। घटनास्थल पर खून या अन्य कोई निशान नही थे जिससे प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि किसी अन्य स्थान पर हरिओम की हत्या के बाद उसका शव ठिकाने लगाया गया। हरिओम के पीठ पर घाव के निशान थे। मुंह से खून निकला हुआ था। मृतक कैंट के झील गौटिया का 30 वर्षीय हरिओम पुत्र शिव कुमार है। झील गौटिया निवासी मृतक हरिओम के ताऊ वीरपाल ने बताया कि बुधवार की रात हरिओम खाना खाकर घर से निकाला। उसे काफी तलाश किया गया। देर रात में सूचना मिली किसी युवक का शव मिला है। भाजपा नेता की कोठी के पीछे प्लाट में गमछे से हाथ पैर बंधे हुए युवक का शव पड़ा है। परिवार के लोग पहुंचे तो हरिओम का शव होने की शिनाख्त की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।परिवार के लोगों का आरोप है कि हरिओम की किसी ने हत्या की है। हाथ पैर बांधकर मारा है। इंस्पेक्टर कैंट जेएन पांडेय के अनुसार शव ठिकाने लगाने के बाद आरोपित खेतों के रास्ते भागे है। निशान इस बात की गवाही दे रहे है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा। परिवार से तहरीर मांगी गई है।।
बरेली से कपिल यादव