बरेली – जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे ही प्रत्याशियों के समर्थकों में जीत का उत्साह देखने को मिल रहा है । हम बात कर रहे हैं भाजपा से कैंट विधानसभा प्रत्याशी संजीव अग्रवाल की, जिन्होंने बुधवार को कैंट विधान सभा में विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और अपने लिए वोट की मांग की । आपको बताते चलें कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में संजीव अग्रवाल को अग्रवाल समाज का खुलकर समर्थन मिला है। अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि संजीव अग्रवाल एक स्वच्छ छवि के नेता हैं व सभी वर्गों के लोग उनको सम्मान देते हैं और चुनाव में उनको सभी का समर्थन मिल रहा है अग्रवाल समाज खुलकर संजीव अग्रवाल के साथ है। साथ ही जितेन्द्र रस्तोगी भाजपा नेता ने कहा कि हमारे समाज के सभी वर्ग पूर्ण रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएंगे। इस मौके पर पंकज अग्रवाल बांके बिहारी, संदीप अग्रवाल सर्राफा एसोसिएशन, उमेश नेमानी पशुपति प्लाईवुड, सतीश अग्रवाल होटल बरेली पैलेस, रवि नेमानी बरेली प्लाई, दिनेश गोएल, रामा श्यामा, अशोक गोयल अशोका फोम, पुनीत अग्रवाल, राम कुमार सर्राफ, अनिल अग्रवाल फन सिटी, रवि अग्रवाल सारनाथ, अमरीश अग्रवाल पटाखा, भावेश अग्रवाल नंदी हाइट्स, डॉक्टर गिरीश अग्रवाल,
रवि अग्रवाल जीआरएम, सी ए विजय अग्रवाल, राम प्रकाश अग्रवाल दरी वाले, रवि अग्रवाल जीएम फार्मेसी आदि ने संजीव अग्रवाल को समर्थन दिया।
– बरेली से आशीष जौहरी