चांदमारी /वाराणसी- काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक द्वारा चांदमारी क्राइस्टनगर स्थित विश्वज्योति गुरूकुल प्रांगण में वृहद ग्राहक व किसान गोष्ठी एवं ऋण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कृषि बैंक (नाबार्ड) के मुख्यमहाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिंह जी दीप नें प्रज्वलित करके किया मुख्य अतिथि का स्वागत ग्रामीण बैंक के चेयरमैन पवन कुमार दास ने पुष्प देकर किया | उक्त अवसर पर काशीगोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक ने नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से मोबाइल बैन को नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक अनिल सिंह व बैंक के चेयरमैन पवन दास ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ग्राहकों को सेवा के लिए रवाना किया जो ग्रामीण अंचल के बैंक विहीन सुदूर इलाकों में जहां पर बैंक शाखा दूर है वही पर जाकर लोगों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करायेगी | साथ ही आयोजित वृहद ऋण वितरण कैम्प में महिला स्वयं सहायता समूहो (वाराणसी गाजीपुर आजमगढ़ जनपद में सक्रिय) ग्रामीण ग्रीनकार्डं,ई रिक्शा ऋण सौर उर्जा,बुनकर,फुटकर व्यवसाय भवन निर्माण मुड़ा ऋण आदि हेतु कुल 352 लाभार्थियों को 7,83 करोड़का ऋण स्वीकृत व वितरित करते हुए पासबुक देकर किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने किया संचालन नवीनजी धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय वाराणसी रामलाल राम सूरत प्रसाद ने किया | इस अवसर पर मुख्यरूप से नाबार्ड के सहायक महाप्रबन्धक महेश पी.बी.सिंह जिला प्रबंधक सुशील तिवारी मुख्य प्रबन्धक गुलाबराम वी.के.पाण्डेय,पी.पी.तिवारी,ए.के.दूबे,ए.के. वाजपेयी,प्रियरंजन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (विवेक मिश्रा) वाराणसी