केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं के परीक्षा परिणाम में सर्वोदय पब्लिक स्कूल का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

आज़मगढ़- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, दिल्ली ने कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर, आजमगढ़ के अवनीश मौर्या ने कुल 95.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके अतिरिक्त आदित्य सिंह ने कुल 95.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, सौम्या पाण्डेय ने 94.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, विजय सरोज ने 93.4% अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान, पुण्य प्रसून यादव, अंकुर प्रजापति एवं अनुराग शर्मा ने संयुक्त रूप से 93% अंक प्राप्त कर पंचम स्थान, आदित्य वर्मा तथा आशीष यादव ने 92.8% अंक प्राप्त कर छठा स्थान, सौम्या राय ने 92.4% अंक प्राप्त कर सातवाँ स्थान, सलोनी बरनवाल, युवराज सिंह एवं अंकिता वर्मा ने 91.6% अंक प्राप्त कर आठवाँ स्थान, अक्षय मिश्रा ने 91% अंक प्राप्त कर नौवाँ स्थान प्राप्त किया। निखिल गोंड ने 90.6% अंक प्राप्त कर दसवाँ स्थान तथा वेदिका उपाध्याय ने 90.4% अंक प्राप्त कर ग्यारहवाँँ स्थान प्राप्त किया। ज्ञात हो कि सर्वोदय पब्लिक स्कूल में कुल 295 विद्यार्थी पंजीकृत थे और सभी विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के बच्चों के उत्तम प्रर्दशन पर विद्यालय के संस्थापक,प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बच्चों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह परीक्षाफल के विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों के अथक प्रयास का परिणाम है एवं हम भविष्य में भी इससे भी अच्छा परीक्षा फल देने का प्रयास करेंगे । विद्यालय के बच्चों के उत्कृष्ट प्रर्दशन पर प्रधानाचार्य सुशांत सिंह ने सभी को हार्दिक बधाई दी तथा सभी बच्चों को मिठाई खिला कर उनका उत्साह वर्धन किया तथा यह भी कहा कि वे आगे भी इसी प्रकार कठिन परिश्रम करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करें जिससे विद्यालय का नाम रोशन हो सके।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।