बरेली। भारतीय जनता पार्टी व संगठन के निर्देश पर मंगलवार को बिथरी चैनपुर से विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने विधानसभा के गांव नरियावल, टहताजपुर, नगरिया, गोपालपुर, परातासपुर मे आयोजित सभा में कहा कि मुद्दाविहीन कांग्रेस और अन्य विरोधी दल देश की जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम कर रहे हैं। किसान को सीधे फायदा दिलाने के लिए संसद में पारित कृषि सुधार बिल का विरोधी दुष्प्रचार कर रहे हैं, जबकि इस बिल से किसानों की आय दोगुनी होगी। किसान अपना माल कहीं भी बेच सकेगा। बेरोजगार हो चुके कांग्रेस समेत सभी विरोधी दल जनता को भड़काने में लगे हैं। किसानों को ऐसी किसी भी अफवाह से बचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है की किसान के भविष्य को उज्जवल बनाना है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सतीश कटिहा, राजीव शंखधार, विपुल मिश्रा, मंडल मंत्री नितिन शंखधार, उमेद सिंह मंडल उपाध्यक्ष, वैभव भारद्वाज, सुमित शंखधार सहित गांवों के किसान मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव