कृषि कानूनों व महंगाई के विरोध मे किसानों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भारतीय किसान यूनियन (अ) ने कस्बा की पुलिस चौकी के पास जिला सहकारी बैंक पर महंगाई व तीनो कृषि कानून और बैंको के द्वारा किये गए गवन को लेकर करीब चार घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची एसडीएम ममता मालवीय और थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह पचौरी ने एक माह मे सभी समस्याओं का निस्तारण करने के आश्वासन पर धरना खत्म कर दिया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी और भाकियू के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ने बताया कि पांच बर्ष पहले ओलाबृष्टि के दौरान फसल नष्ट होने की भरपाई की बीमा राशि आई थी। जिसको बैक प्रबंधक ने आज तक किसानों के खातों में नहीं डाली। शिकायत पर हुई जांच में राशि गबन की पुष्टि हो गयी थी लेकिन बैंक प्रबंधक के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई। इसके अलावा उन्होंने सरकार पर हल्ला बोलते हुए महगाई और तीनों कृषि कानूनो पर लगाम लगाने की बात कही। सूचना पर करीब साढ़े तीन बजे मीरगंज से पहुंची एसडीएम ममता मालवीय ने प्रदर्शनकरियो को समझा बुझाकर जल्द कार्यवाही का आश्वासन देकर 5 सूत्रीय ज्ञापन लेकर धरना समाप्त करा दिया। इस मौके पर किसान यूनियन के चेयरमैन मोहम्मद इलियास अंसारी, डॉ मुदित प्रताप सिंह, नदीम अख्तर, अरुण कुमार कश्यप, केरी सिंह मौर्य, किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष सोमबीर सिंह चौधरी, संजीव रस्तोगी, सुधीर बालियान, ठाकुर अरविंद सिंह सोमवंशी, राकेश कुमार, इश्तियाक अंसारी, झंडू सिंह, पप्पू गंगवार, जगदीश कुमार, अली हसन अंसारी, महावीर सिंह, हेमंत गंगवार, इकरार अंसारी, श्यामलाल, यदुवीर गंगवार, पंकज शर्मा आदि लोग शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।