रुड़की – गायो के पोषण व संवर्धन के लिए ग्राम तेलीवाला रुड़की मे नवस्थापित मां माहेश्वरी गौशाला का उद्घाटन मदरहुड विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति राजीव त्यागी व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि प्रति कुलाधिपति डा राजीव त्यागी ने कहा कि गोवंश का संवर्धन भारतीय आस्था और विश्वास का प्रतीक है।उन्होंने गोशाला स्थापना को समाजहित मे एक बड़ा पुण्य का कार्य बताया व गोशाला सनस्थापको को बधाई दी।विशिष्ट अतिथि श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति और लोक कल्याण की ध्योतक हैउन्होंने गाय के विभिन गुणों की चर्चा करते हुए कहा कि गाय से हमारी धार्मिक आस्था जुड़ी है इसलिए गोवंश की सुरक्षा व पोषण सुनिश्चित होना चाहिए।गौशाला के उदघातन अवसर पर गौशाला के संस्थापक सुधा नाथ व हर्ष हसीन ,अनुराधा रावत, दीपक लखवान, दिनेश धीमान, पंडित रजनीश शास्त्री ,जगदीश प्रसाद जदली ,पंडित सुनील ध्यानी, संदीप जदली ,रुद्रदेव भारद्वाज, श्रीमती माहेश्वरी देवी ,आरती ,नेहा ,निधि ,कृष्णा, आराधना ,सपना ,चंद्रकांता, अरविंद राजपूत ,अनिल शर्मा, गौरव गोयल, विनोद शर्मा ,राजू शर्मा ,लक्ष्मण सिंह रावत ,राजेंद्र कश्यप ,धर्मानंद पांडे ,राम सिंह रावत ,पंकज रावत आदि मौजूद रहे।
-तसलीम अहमद,हरिद्वार