कुरतरा मे कलशयात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ, राजा परीक्षित की कथा सुनाई

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। क्षेत्र के गांव कुरतरा मे कलश यात्रा के बाद शुक्रवार शाम से संगीतमय साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। श्रीमद्भागवत कथा मे पहले दिन इटावा से आई कथावाचिका सीमा शास्त्री ने धुंधली का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि छल-कपट करने वालों को सुख नहीं मिलता। उल्टे कई जन्मों तक भटकना पड़ता है। श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पहले कुरतरा गांव की दो दर्जन पीतवस्त्रधारी कन्याएं-सुहागिनें रामगंगा नदी के भोलापुर घाट पर गई और पवित्र जल से भरे कलश सिरों पर रखकर कई किमी पैदल चलती हुई भजन-कीर्तन करती वापस कुरतरा पहुंचीं और पूरे गांव में घूमकर लोगों को श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिए आमंत्रित किया। कथावाचिका ने पुरोहित की मदद से कलशों को कथास्थल में स्थापित कराया। पहले दिन कथावाचिका सीमा शास्त्री ने ब्राह्मण आत्मबोध और धुंधली की कथा सुनाकर श्रोताओं को भावुक कर दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग समाज मे सामंजस्य बनाने के बजाय चुगली करके परिवारों में झगड़ा कराते हैं, उनका यह लोक ही नहीं, परलोक भी बिगड़ जाता है। इसलिये हर व्यक्ति को दूसरे के सुख में ही अपना सुख तलाशना चाहिए। उनके कष्टों को भगवान दूर करते हैं। कहा-श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से ही व्यक्ति के पाप कट जाते है। शनिवार को दिन में भी उन्होंने परीक्षित की कथा सुनाकर सभी का मन मोह लिया। कथा में भारी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। आयोजक हीरालाल कश्यप, नरायन दास गंगवार, पप्पू गंगवार, सुरेश कुमार, विनोद कुमार आदि ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा समारोह आगामी सात दिनों तक चलेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।