इलाहाबाद – कल देर रात से हुई मूसलाधार तेज बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया रात भर लोग अपनी नींद गवां कर जिंदगी को जोखिम में डाल कर अपने अपने आशियाने को बचाने में लगे रहे। ग्रामीणों का आक्रोश सिर्फ और सिर्फ प्रशासन पर था कि बारिश के पहले बिगत एक वर्ष से गांव में बने सरकारी नालियों पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत पर अगर समाधान हो गया होता तो शायद ये दिन न आते शिकायत करने पर आलाधिकारी अपना अपना पल्ला झाड़ लेते हैं देखने की बात यह है कि कब प्रशासन इस पर अमल करता है जिससे ग्रामीणो को इस समस्या से निजात मिल सके।
-होलागढ़ से सत्येन्द्र की रिपोर्ट