बरेली। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को साप्ताहिक बाजार हटाने की कार्रवाई शुरू की तो विरोध हो गया। सामान जब्त करने को लेकर टीम और बाजार लगाने वालों के बीच कहासुनी तक हुई। उधर, बीसलपुर के लोग पार्षदों के साथ नगर निगम पहुंचे और अतिक्रमण प्रभारी के कार्यालय पर डेरा डाल दिया। उन्होंने ठेले वालों के सामान जेसीबी से तोड़ने जाने का विरोध किया। गुरुवार 11 बजे नगर निगम की टीम कुतुबखाना मार्ग पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार को हटाने पहुंची। सामान को जब्त करना शुरू किया तो विरोध हो गया। अतिक्रमण प्रभारी राजवीर सिंह के नेतृत्व आरआई सच्चिदानंद सिंह, विवेक कुमार और अतिक्रमण दस्ता ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इसको लेकर टीम और अतिक्रमण करने वालों के बीच कहासुनी तक हो गई। इधर टीम अतिक्रमण हटा रही थी उधर बीसलपुर चौराहे पर ठेले लगाने वाले तमाम लोग पार्षद छंगामल मौर्य, अजय और पार्षद पति चंद्रपाल राठौर भी अतिक्रमण प्रभारी के कार्यालय में पहुंचे। वही पार्षदों के साथ पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि बुधवार शाम को नगर निगम की टीम ने बीसलपुर चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर वहां पर कारोबार करने वाले लोगों को परेशान किया। उनके ठेले और सामान को जेसीबी से ध्वस्तीकरण कर दिया। वहीं सामान जब्त कर रुपये का गल्ला ले जाने का आरोप भी लगाए गए। नगरायुक्त संजीव मौर्य से भी शिकायत की है।।
बरेली से कपिल यादव