बरेली। शहर के कुतुबखाना पर प्रस्तावित ओवरब्रिज का निर्माण न होने की मांग को लेकर शुक्रवार को व्यापार सेवा संघ से जुड़े तमाम व्यापारियों ने कमिश्नर, डीएम और नगरायुक्त को ज्ञापन दिया। व्यापारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो दुकानदार बाजार बंद करके भूख हड़ताल पर बैठेंगे। व्यापारी नदीम शमसी, दीपक अग्रवाल, नवनीत सिंह, मुजाहिद इस्लाम ने कहा कि कुतुबखाना पर पुल बनने के बाद व्यापारियों का कारोबार बर्बाद हो जाएगा। पुल के विरोध मे मंडलायुक्त, डीएम और नगरायुक्त को ज्ञापन दिया है और अधिकारियों को अवगत करा दिया है कि यदि पुल बना तो सैकड़ों व्यापरियों का कारोबार खत्म हो जाएगा। व्यापारियों की मांग नहीं मानी गईं तो व्यापारी बाजार बंद करेंगे और भूख हड़ताल पर बैठेंगे। अपना कारोबार बचाने के लिए कोई भी आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। इसको लेकर व्यापारी रणनीति तय कर रहे हैं। बरेली के अधिकारी व्यापारी हित में काम नहीं कर रहे हैं। इन्हें अंडरपास बनाना चाहिए पुल का सपना देखना छोड़ दें। व्यापारी सब मिलकर आंदोलन करेंगे और पुल बनने नहीं देंगे। दुकानदारों ने कहा कि जरूरत पड़ी तो परिवार सहित धरने पर बैठेंगे। ज्ञापन देने वालों में गगनदीप, परमजीत, प्रिंस सोडी, अमित तनेजा, अमित, सरपाल, भूपेंद्र सिंह, पंकज, योगेंद्र, दीपक, बबलू मोनी और कमल आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव