बरेली। बिथरी विधानसभा के ब्लॉक बिथरी चैनपुर के गांव सिंघाई, मुरावान, सहुआ, नत्थू रमपुरा, इस्माईलपुर, नगीपुर में जाकर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के टॉपर बच्चों को विधायक ने भगवा गमछा व छाता देकर पुरस्कृत किया। विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने कहा कि हम अपनी अलग पहचान तभी बना सकते हैं, जब हमारे भीतर जोखिम लेने का साहस हो। प्रत्येक व्यक्ति के अंदर असीम प्रतिभा छिपी होती है, जो व्यक्ति नया और अलग करने के साथ जोखिम उठाकर आगे बढ़ने का प्रयास करता है, उसे निश्चित रूप से सफलता मिलती है, और वह सफलता की बुलंदियों पर पहुंच कर समाज एवं देश में अपनी अलग एवं विशिष्ट छवि बनाते हैं। वह अपनी अलग छवि बनाकर समाज एवं देश में अति सम्मानित व्यक्तियों की कतार में आ जाते हैं। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें। युवा माननीय विधायक ने सभी बच्चों और उनके माता-पिता को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस मौके पर विपुल मिश्रा, कुबेष दिवाकर, आलोक यादव, अरुण पटेल आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव