बरेली – फतेहगंज पश्चिमी कुंवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज सहोड़ा में भगवान बाल्मीकि की जयंती बड़े ही हर्सोल्लास से मनाई गयी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक रूल पालन की शपथ भी दिलायी और साथ ही सभी अध्यापकों तथा कर्मचारियों ने भी सड़क सुरक्षा नियमों का पूर्णतय:पालन करने की शपथ ली।
भगवान बाल्मीकि के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए विज्ञान अध्यापक सुनील शर्मा ने कहा कि हमारे प्रथम महाकाव्य रामायण के रचयिता आदि कवि भगवान बाल्मीकि जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर सदैव मानव हित के कार्यों में संलग्न रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बाल्मीकि जी ने महाकाव्य रामायण की रचना कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र के माध्यम से हमे कठिन से कठिन परिस्थिति में भी अपने कर्तव्य पथ पर अडिग रहकर सत्य एवं न्याय के मार्ग का अनुसरण करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर प्रभा शंकर सक्सेना,अवधेश कुमार,मुनीश गंगवार,राजीव गंगवार, भारत सिंह,गजेंद्र सिंह, महेश कुमार,धीरज शर्मा ,बासुदेव आदि शिक्षकों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
– बरेली से सौरभ पाठक