कुंती दयाल फाउंडेशन ने किया एगे बसंत व होली मिलन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

*मधुगंगा कीर्तन मंडली द्वारा रामी बौराणी कि प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोहा

सतपुली /उत्तराखंड- कुन्ती दयाल फाउंडेशन चमोली सैन द्वारा ऐगे बसंत संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नरेंद्र सिंह नेगी लोक गायक और बीरेंद्र सिंह नेगी अध्यक्ष और दिगमोहन सिंह नेगी आप यूथ अध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । कार्यक्रम में मधूगंगा कीर्तन मंडली द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।

एगे बसंत कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी, मीणा राणा तथा अनिल विज के गढ़वाली गीतों ने समा बांधा ।हास्य कलाकार किशना बागोट ने अपने हास्य व्यंग से लोगों को खूब हंसाया ।समापन में नरेंद्र सिंह नेगी के होली गीत से हुआ जिसमें लोग जमकर थिरके व रंग गुलाल लगाकर कार्क्रम समाप्त हुआ।

कार्यक्रम में कोरोणा काल में अपना उत्कृष्ट योगदान के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य विभाग , ग्राम प्रधान , पत्रकारों को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन गणेश खुगशाल गणी द्वारा किया गया ।

धनेश्वरी देवी, शिशुपाल सिंह रावत, आशुतोष नेगी, जितेन्द्र चौहान, जगदंबा डंगवाल, देवकिशोर नेगी,संदीप नेगी सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रही ।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।