किसान दिवस मे भड़के किसान नेता बोले- कृषि विभाग के भ्रष्ट बाबू पर कार्रवाई नही हुई तो देगे धरना

बरेली। बुधवार को विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिसव मे कृषि विभाग के बाबू द्वारा पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने का मुद्दा गूंजा। किसानों ने एडीएम सिटी को शिकायती पत्र के साथ साक्ष्य देकर मामले में कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 15 दिन में बाबू पर कोई कार्रवाई नही हुई तो किसान संगठन बड़े स्तर पर अनिश्चितकालीन धरना करेंगे। इस पर एडीएम सिटी ने किसानों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बैठक में चीनी मिलों पर बकाया गन्ना मूल्य भगुतान, ग्रामीण क्षेत्रों में झूलते बिजली के तार और स्वयं सहायता समूह के भुगतान का मुद्दा उठा। मझगवां ब्लॉक के गांव शिवनगर नौगवां में रहने वाले किसान चैतन्य प्रकाश ने कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत रोटावेटर खरीदा था। पिछले साल 28 दिसंबर को सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद कृषि विभाग की ओर से सब्सिडी जारी नही की गई।किसान के मुताबिक वह कृषि विभाग कार्यालय में गए तो वहां तैनात बाबू प्रखर सक्सेना ने पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इस मामले की उन्होंने उप निदेशक कृषि से शिकायत की लेकिन उन्होंने बाबू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि उनसे ही स्पष्टीकरण मांग लिया। उन्होंने डीएम से शिकायत की तो उल्टा कृषि विभाग के अफसर उनको ही धमकाने लगे। भाकियू शंकर के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि संगठन की ओर से पहले भी अधिकारियों को ज्ञापन देकर कृषि विभाग में व्याप्त भ्रष्ट कर्मचारियों और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब 15 दिन के अंदर आरोपी बाबू पर ठोस कार्रवाई नही हुई तो किसान धरने पर बैठने को बाध्य होंगे। अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को ससमय व गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने गन्ना विभाग को बकाया भुगतान जल्द कराने और गेहूं क्रय केंद्रों पर किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 0581-2422202 और 0581-2428188 पर शिकायत दर्ज करने की जानकारी दी। किसान दिवस में उप कृषि निदेशक अभिनंदन सिंह, लीड बैंक मैनेजर वीके अरोड़ा, डिप्टी आरएमओ, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला उद्यान अधिकारी, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, गन्ना विभाग आदि अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *