बंडा /शाहजहांपुर- बजाज मकसूदापुर चीनीमिल से किसानों को पर्चियाँ ना मिलने के साथ उनके सट्टे भी बन्द कर देने पर किसानों ने चीनीमिल मे जमकर हंगामा काटा।शनिवार को तमाम किसान मकसूदापुर चीनीमिल पहुचें और अधिकारियों को पर्चियां ना मिलने ,सट्टे बन्द होने की समस्या लेकर किसान चीनीमिल पहुचे लेकिन बहां ना ही केन जीएम मौजूद थे। जिससे किसानों ने आरोप लगाते हुये कहा कि यहा अपनी समस्यां लेकर आते है लेकिन चीनीमिल मे कोई अधिकारी नही मिलता है तभी किसानों चीनीमिल के ही एक कर्मचारी को पकड़ लिया करीब एक घंटे तक धूप में खड़ा किया और केन जीएम को बुलाने की बात कही।और कहा जब कोई शिकायत लेकर यहां आते है तो कोई भी सक्षम अधिकारी उपस्थित नही होता जिससे किसानों को अपनी समस्या बताने के लिये भी भटकना पड़ता है ।धूप मे खड़े चीनीमिल के ही एक कर्मचारी ने केन जीएम को फोन पर सूचना दी ।केन जीएम हेंमत नायत वाहर होने की बात कहते उन्होने केन मैनेजर धर्मेश मलहोत्रा को भेजा ।जैसे ही केन मैनेजर केन आफिस पहुंचे बैसे ही किसान तुरंत केन मैनेजर पर हाबी हो गये । बमुश्किल से केन मैनेजर ने किसानों को समझाया और उनकी समस्याओं को सुनने के साथ उनका शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया तब किसान शांत हुऐ।
– संवाददाता ब्रजलाल कुमार शाहजहांपुर
किसानों ने चीनी मिल मे काटा जमकर हंगामा: कर्मचारी को एक घंटे तक किया धूप मे खड़ा
