किसानों ने किया तहसील व जिला प्रशासन के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

सीतापुर- सीतापुर ज़िले की तहसील लहरपुर के ग्राम रतौली के किसानों ने तहसील व जिला प्रशासन के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया।
ज्ञात हो की तहसील लहरपुर के अंतर्गत गांव रतौली में अवैध बालू खनन का पट्टा (गाटा सं० 8क/195) किसानों की भूमि पर कर दिया है ये बोलकर कि वो सरकारी ज़मीन है जिसमे किसानों की तहसील व जिला प्रशासन से मांग यह है कि पहले हमारी भूमि क्रमानुसार नाप के दे दी जाये तत्पश्चात वहां पर खनन कराया जाये लेकिन इस मांग पर तहसील व जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए है जिसके विरोध में गांव के किसान पिछले 20 दिनों से धरने पर बैठे है जो की पिछले 5 दिनों से क्रमिक अनशन में तब्दील हो चुका है। गांव वालों की समस्या को सुनने अब तक तहसील व जिला प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि गांव में नही पंहुचा है। जिससे किसानों में व्याप्त आक्रोश चरम पर पहुँच गया है।
बुद्धि-शुद्धि यज्ञ:- आचार्य श्री देवराज शुक्ल, प० श्री राम लखन मिश्र, एवं यजमान श्री गोविन्द बिहारी मिश्र व श्री उमाशंकर अग्निहोत्री, सम्पति कुमार मिश्र, राम बिहारी मिश्र, अमृत लाल, जगन्नाथ, शिवशंकर, सरस्वती देवी,राजेश्वरी देवी,माधुरी देवी,
लौंगाश्री,रामकली,शान्ति देवी,
रानी देवी,पंकज व लवकुश शुक्ल आदि ग्रामीण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

– सीतापुर से सुशील पांडेय की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *