मीरजापुर- ड्रमंडगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 7 के चौडीकरण में अधिग्रहित की गई भूमि का किसानों का उचित मुआवजा न दिए जाने के विरोध में प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह उर्फ लल्लू के निर्देश पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मडिहान ललितेशपति त्रिपाठी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ भैसोड वलाय पहाड गांव में पंहुचकर एनएच 7 में अधिग्रहित किसानों के जमीन के मुआवजे के संबंध में कुछ किसानों ने बताया कि मुआवजे की राशि किसानों को न के बराबर मिला है जिस पर ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा कि 23 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया जायेगा और किसानों को मुआवजा के संबंध में जिलाधिकारी से मिलकर अवगत कराया जायेगा और किसानों को उचित मुआवजा के लिए जिलाधिकारी को पंद्रह दिनों का समय दिया जायेगा और किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जायेगा।इसके बाद ड्रमंडगंज बाजार में पंहुचकर ललितेशपति त्रिपाठी ने मौजद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा किसान हीत में 2013 में लाये गये भूमि अधिग्रहण बिल की हत्या होते नही देख सकते।किसानों को न्याय मिलने तक लडाई जारी रखेगें।कहा कि मीरजापुर में पांच सांसद होने के बाद भी किसानों का उनको हक नही मिल पा रहा है।सरकार मुआवजे के रुप में बीस हजार रुपये विस्वे की राशि दी जा रही है जबकि मुआवजे की राशि नही मिल पा रही है जब किसानों को सही मुआवजा मिलेगी।इसके बाद सत्याग्रह पदयात्रा का शुभारंभ किया गया।सत्याग्रह पदयात्रा वाराणसी तक मिनी पीएमओ के घेराव तक किया जायेगा।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट