दिल्ली- केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये 3 कानूनो को किसान विरोधी माना जा रहा है। जिसको लेकर किसान पिछले काफी दिनो से आंदोलन कर रहे है।किसान संगठनो की हुई सरकार से कई बार की वार्ता भी विफल रही। आज किसानो ने भारत बंद का ऐलान किया है ।जिसको लेकर कई राजनैतिक पार्टियां व संगठन भी किसानो को अपना समर्थन दे रहे है।
इसी बीच समाज सेवी आण्णा हजारे ने भी किसानो को अपना समर्थन दे दिया है।देश के किसानों के आंदोलन को समर्थन करने के लिए आज आण्णा हजारे भी एक दिन के अनशन पर बैठ गये है। अण्णा रालेगणसिद्धी के पद्मावती मंदिर परिसर मे महात्मा गांधी की मूर्ति को नमन करके अनशन पर बैठे है।
– प्रसून कुलश्रेष्ठ