आजमगढ़: किराने की दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहे व्यवसायी को रास्ते में पहले से खड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर लूटने का प्रयास किया। सफलता न मिलने पर बदमाशों ने पिस्टल की मुठिया से व्यवसायी के सिर पर प्रहार कर उसे घायल कर दिया। इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन को देख बदमाश रात के अंधेरे में भागने में कामयाब रहे। घटना शुक्रवार की रात सरायमीर थाना क्षेत्र के फरीदुद्दीनपुर मोड़ के पास घटित हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस से भरी पिस्टल की मैगजीन बरामद किया है।
सरायमीर क्षेत्र के संजरपुर ग्राम निवासी चंद्रशेखर उर्फ मंटू गुप्ता पुत्र पद्माकर लाल गुप्ता स्थानीय बाजार में किराने का व्यवसाय करता है। शुक्रवार की रात करीब दस बजे वह दुकान बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहा था। उक्त दुकानदार अपने घर से 50 मीटर पहले स्थित फरीदुद्दीनपुर मोड़ के पास पहुंचा तभी वहां पहले से खड़े बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया।
बदमाश असलहे से भयभीत कर व्यवसायी के पास मौजूद रुपयों वाला बैग छीनने का प्रयास करने लगे। विरोध के चलते सफलता न मिलने पर एक बदमाश ने चंद्रशेखर के सिर पर पिस्टल की मुठिया से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। इसी बीच सामने से आ रहे वाहन की हेडलाइट देख बदमाश घायल व्यवसायी को छोड़कर अपनी बाइक पर सवार होकर भाग निकले। घटना की सूचना पीड़ित व्यवसायी ने तत्काल स्थानीय थाने को दी।
घटना की जानकारी पाकर थानाध्यक्ष सरायमीर मनोज कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल पर मिली कारतूस से भरी मैगजीन अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में पुलिस दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। घटना के बाबत पीड़ित व्यवसायी ने शनिवार को स्थानीय थाने में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट-राकेश वर्मा आजमगढ़