बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे पीलीभीत से अपने घर लौट रहे दंपती की बाइक को बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद कार मे बाइक फंस गई थी और करीब दो सौ मीटर दूर तक घिसटती चली गई। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के मोहल्ला जनकपुरी निवासी कपिल देव (30) अपनी पत्नी दीपा व पांच साल की बच्ची अंशु के साथ बाइक से पीलीभीत के पूरनपुर कस्बे मे रिश्तेदारी मे गई थी। गुरुवार की सुबह सात बजे घर लौटते समय हाफिजगंज थाना क्षेत्र के राजघाट मोड़ पर बरेली की ओर से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक कार मे फंस गई। दंपती और बच्ची बाइक सहित 200 मीटर तक घिसटते चले गए। हादसे मे कपिल की मौके पर ही मौत हो गई। दीपा व अंशु गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार के लोगों ने बताया कि कपिल देव मिश्रा प्राइवेट नौकरी करते थे। घायल दीपा को निजी अस्पताल मे और अंशु को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव