कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने शिव मंदिर पर किया राष्टीय ध्वज वन्दन कार्यक्रम का आयोजन

लक्सर/हरिद्वार- कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने आज प्रातः 10:30 बजे लोको बाजार के रेलवे ग्राउंड में शिव मंदिर पर कांग्रेस सेवा दल के ऐतिहासिक कार्यक्रम राष्टीय ध्वज वन्दन कार्यक्रम का आयोजन महिला कांग्रेस सेवा दल की अध्यक्ष बबली देवी की अध्यक्षता में भारत माता की जय के उद्घोष एवम वन्देमातरम गीत के साथ किया । मुख्य अतिथि के रूप में देश की सेना में अपनी सेवाये देने वाले 80 वर्षीय पूर्व फौजी रामदुलारे ने तिरंगा फहराया , पूर्व फौजी रामदुलारे ने कहा कि हम सब भारत माता की संतान हैं , बड़ी कुर्बानियां देने के बाद देश यह राष्टीय झंडा मिला है , यही तिरंगा भारत की आन मान शान हैं , लक्सर में कांग्रेस सेवा दल बड़ी इंड्रस्ट्री के लिये संघर्ष कर रहा है , हम सब लक्सर वासियों को मिलकर सेवा दल के संघर्ष को मजबूत बनाना होगा , इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा कि हर महीने के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवा दल राज्य भर में राष्टीय ध्वज वन्दन कार्यक्रम आयोजित करता हैं , इस बार केदारनाथ धाम में यह कार्यक्रम आयोजित होना था किंतु जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग ने अनुमति नही दी जिस कारण आज लोको बाजार लक्सर के शिव मंदिर पर परिसर में तिरंगा फहराया गया , रस्तौगी ने कहा कि राष्ट्रवाद और देश भक्ति का ड्रामा करने वालो को भी माह में कम से कम एक बार राष्टीय तिरंगा अपने अपने घरों पर भी फहराना चाहिए , प्रदेश कांग्रेस के महासचिव प्रशासन प्रधान जसबीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद देश का हर युवा आत्म निर्भर बनता हैं , उन्होंने कहा कि सेवा दल गणवेश जहा कार्यकर्ता आत्म बल बढ़ाने का काम करता हैं , वही गांधी टोपी सेवा दल के सिपाही के स्वाभिमान को मजबूत बनाती हैं , उन्होंने युवाओं से सेवा दल में जुड़ने की अपील की हैं , कांग्रेस नगर अध्यक्ष देवेश राणा ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल का ध्वज वन्दन कार्यक्रम युवाओं के दिलो में देश भक्ति की भावना भरने का काम कर कर रहा हैं , नगर कांग्रेस , सेवा दल के कार्यक्रमो को भरपूर सहयोग प्रदान करती है , जिला प्रभारी लोकेश चौधरी ने कहा की देश सेवा और देश भक्ति का जज्बा जिसके दिल में हो उसको तत्काल सेवा दल से जुड़ना चाहिये , बीना रस्तौगी , राजीव गोयल , सचिन चौधरी , बेगराज कश्यप , माठा उर्फ इसरार, शराफत , केशव सम्राट , रवि कुमार , आशीष विश्वकर्मा , निखिल चौधरी , नईम , अंकित चौधरी , रोबी , गुड्डू उर्फ वसीम , असलम , गंभीर चौहान , हरपाल सिंह , शुभ्र रस्तौगी आदि सहित लोको क्रिकेट क्लब की टीम उपस्थित थी ।

– रूड़की से तस्लीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *