बरेली। शहर की कैंट विधानसभा सीट कांग्रेस प्रत्याशी हाजी इस्लाम बब्बू का जनसंपर्क निरंतर जोर पकड़ रहा है। बरेली कैंट सीट पर हर दिन के साथ सत्ता की कुर्सी की जंग तेज हो रही है लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी हाजी बब्बू इस्लाम के मैदान में आने से बीजेपी प्रत्याशी संजीव अग्रवाल बाजी मारते हुए दिखाई दे रहे है। क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार के साथ बडी संख्या में मुस्लिम मतदाता जुड चुके है। साथ ही आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के साथ आने से कांग्रेस उम्मीदवार की ताकत दो गुनी हो चुकी है। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार नफीस अंसारी भी बड़ी संख्या में मुस्लिम वोटों पर अपना असर रखते है। जिससे सपा उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन को भारी नुकसान हो सकता है। गौरतलब है बरेली कैंट सीट पर 40 प्रतिशत से ज्यादा मुस्लिम मतदाता है। अगर हम इस सीट पर इतिहास के पन्ने पलटे तो यहां अंसारी विधायक सबसे ज्यादा बार रहे है। जिसमे इस्लाम साबिर दो बार और उनके बेटे शहजिल इस्लाम एक बार MLA बने। इसके साथ ही इस्लाम साबिर के पिता अशफाक अंसारी भी यहां से कई बार विधायक रहे। क्योंकि परिसीमन होने से पहले यहां अंसारी बिरादरी का बडा वोट बैंक था। दिलचस्प बात ये है कि इस बार दोनों मुस्लिम प्रत्याशी अंसारी ही है। वही सोमवार को मुशर्रफ भाई की ओर से वालों ने जीत की अग्रिम बधाई दी और मिठाई बांटी। इस पर इस्लाम बाबू ने कहा कि सभी की मोहब्बतों का शुक्रिया। इसी के साथ चक महमूद नवाब साहब की कोठी और मदीना शहर शाह का इमामबाड़ा पर डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यालय मे अन्नदाताओं को सम्मान और उनको उनका अधिकार देने का काम किया है।।
बरेली से कपिल यादव