हरिद्वार/रुड़की- रुड़की में हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी के लिए रायसुमारी करने आए पर्यवेक्षकों के सामने ही हरीश रावत और संजय पालीवाल समर्थक भिड़ गए।दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं ने जमकर मारपीट हुई। अन्य लोगों ने बीचबचाव कर दोनो पक्षो को शांत किया। वहीं पर्यवेक्षक ने कुल सौ कार्यकर्ताओ से रायसुमारी की। कांग्रेस ने लोकसभा में प्रत्याशी चयन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी। हरिद्वार लोकसभा की जिम्मेदारी पूर्व सांसद महेंद्र पाल को सौंपी थी। महेंद्र पाल ने आज रुड़की स्थित जिला पंचायत गेस्ट हाऊस पहुंचकर कार्यकर्ताओ से रायसुमारी की। वह बन्द कमरे में पांच से दस कार्यकर्ताओ को बुलाकर रायसुमारी कर ही रहे थे।तभी कमरे के बाहर कुछ कार्यकर्ता एकत्र हुए। जिनमें से कुछ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पक्ष में तो कुछ पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल के नेतृत्व में नारेबांजी कर रहे थे। इतने में संजय पालीवाल के समर्थकों ने कहा कि हरीश रावत मुर्दाबाद बोलों जिंदाबाद नही। यह सुनकर रावत समर्थक भड़क गए और दोनो पक्षो में नोकझोंक होने लगी। मामला नोकझोंक से धक्कामुक्की तक पहुंचा और फिर मारपीट शुरू हो गयी। करीब दस मिनट तक दोनो पक्षो के लोग जमकर एक दूसरे पर घूंसे और थप्पड़ बजाते रहे। बाद में कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बीच बचाव किया। संजय पालीवाल ने भी अपने समर्थकों के हाथ जोड़े और शांत होने का इशारा किया। अब चाहे कुछ भी हो लेकिन अगर ये ही हाल रहा तो कांग्रेस के लिए हरिद्वार सीट तो जीतना नामुमकिन।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट