बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा में सरस्वती शिशु मंदिर के मैदान मे होली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आर्मी से रिटायर प्रवीण सिंह व राम गुप्ता सहित आयोजकों ने फीता काटकर किया। होली क्रिकेट टूर्नामेंट में 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। 6 ओवर का प्रत्येक मैच रहा और सात खिलाड़ी प्रत्येक टीम मे रहे। सिक्स मारने, जीरो पर आउट, लगातार तीन वाइट फेंकने पर खिलाड़ी को रंग से भरे टैंक में डुबकी लगाई। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दो टीमो के बीच हुआ। जिसमे बाजपुर की टीम ने जीत लिया है। रविवार को आयोजित इस रोमांचक मैच मे रहपुरा जागीर ने अमन गुप्ता की टीम को हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब विजय को मिला। इसी तरह मैन ऑफ द सिरीज विजय चुने गए। होली क्रिकेट टूर्नामेंट की ओर से रविवार को मोहल्ला साहूकारा में सरस्वती शिशु मंदिर के मैदान पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बाजपुर व रामनगर की टीम के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन की टीम 44 रन पर ढेर हो गई। जवाब में खेलते हुए रहपुरा जागीर की टीम ने छह विकेट खोकर 6 ओवर मे ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। रहपुरा जागीर की ओर से विजय ने सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने के लिए दर्शकों का तांता लगा रहा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्र की क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबले हुए। बाजपुर और रामनगर की टीम फाइनल में पहुंची। विजेता व उपविजेता टीम को आर्मी से रिटायर प्रवीण सिंह, राम गुप्ता, ठाकुर अमित सिंह, गोपेश यादव, अशोक सिंह, ठाकुर धर्मवीर सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान मोहित माहेश्वरी, विशेष ठाकुर, चीकू, आशीष माहेश्वरी, निशांत चौधरी का विशेष सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव