कस्बे के यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज में हुई लाखों की चोरी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। इसे थाना पुलिस की लापरवाही कहें या चोरों की बहादुरी, लेकिन भुक्तभोगी तो हो रहे हैं फतेहगंज पश्चिमी के नागरिक। अभी दस दिन पहले चार जुलाई की की रात ट्रांसपोर्टर के घर से पंद्रह लाख चोरी की घटना के दस दिन बाद सोमवार की रात में चोरों ने कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के चिटौली रोड पर स्थित यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज से तकरीबन डेढ़ लाख रुपए के इनवर्टर, बैटरा, एलईडी, डीवीआर, साइलेंट जनरेटर का बैटरा, एक अन्य छोटे जनरेटर का अल्टीनेटर सहित दो जोड़ी सफारी सूट के कपड़े व विद्यालय के कुछ अभिलेख पर हाथ साफ कर दिया। स्कूल के वाइस प्रिंसिपल जसवीर सिंह ने थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार चिटौली रोड पर स्थित यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज में अंदर घुस कर चोरों ने पहले स्कूल के कार्यालय कक्ष ताला तोड़ा और उस कक्ष को अच्छी तरह से खंगाला। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, एलईडी, इनवर्टर, बैटरी व कुछ अभिलेख लेकर उसके पूर्व दिशा में दूसरी मंजिल पर जाने के लिए लगी सीढ़ियों के नीचे लगे साइलेंट जनरेटर का बैटरा व एक अन्य जनरेटर अल्टीनेटर खोलकर वही लगे पीछे के गेट का कुंडा काटकर फरार हो गए। जानकारी मंगलवार की सुबह स्कूल खुलने पर लोगों को हुई। सूचना मिलते ही क्राइम इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर स्थित का जायजा लिया। स्कूल के प्रबंधक रमन जायसवाल ने बताया कि तकरीबन डेढ़ लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है। मामला थाना में दर्ज कराया गया है। कस्बे में चोरी की हो रही घटनाओं का सुराग पाने में पुलिस विफल रही है। पुलिस की विफलता के कारण चोरों के हौंसले बुलंद है और कस्बे के दुकानदार एवं नागरिक भयाक्रात हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *