बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार को एसपी ग्रामीण उत्तरी के नेतृत्व मे थाना पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल के साथ कस्बा व देहात क्षेत्र के गांव मे पैदल मार्च किया और बूथ भी देखे। इस दौरान पुलिस ने चुनाव के दौरान आमजन से शांति बनाए रखे जाने की अपील की। साथ ही माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। कस्बा के मोहल्ला अंसारी जामा मस्जिद, कुम्हार चौक, नई बस्ती, अहमद नगर, ठाकुरद्वारा, नौगवां मे आरपीएसएफ व प्रभारी निरीक्षक ने मय फोर्स के साथ पैदल मार्च किया व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र जानकी देवी इण्टर कालेज का निरीक्षण किया गया। वही थाना क्षेत्र के गांव धंन्तिया व टियूलिया मे पैदल मार्च किया गया तथा पोलिंग बूथ कों चेक के साथ एरिया डोमिनेशन कर बूथ भ्रमण किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण उत्तरी व थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय और आरपीएसएफ एवं थाना फोर्स साथ रही। एसपी देहात उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव