मीरगंज, बरेली। ग्रामीण इलाके के एक होनहार छात्र का आईआईटी में चयन हो गया है। जिससे उसके परिवार में खुशी है। परिजनों ने मिठाई खिलाकर प्रबल का मुंह मीठा कराया। थाना मीरगंज क्षेत्र के कस्बे के रहने वाले प्रदीप यदुवंशी का बेटा प्रबल कुमार को आईआईटी 2020 में सलेक्शन हुआ है। उनकी रैंक 3840 है। जिससे उसका प्रवेश होना तय हो गया है। जिसकी खुशी से परिवार झूम उठा और प्रबल को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। वे नवोदय विद्यालय रफियाबाद के छात्र हैं। उनके पिता प्रदीप यदुवंशी ज्योति इंस्टीटयूट संचालक हैं। प्रबल के बड़े भाई विवेक यदुवंशी आईआईटी करके कानपुर में आईईएस अफसर हैं। प्रबल के चाचा राहुल यदुवंशी बेसिक शिक्षा में एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं।।
बरेली से कपिल यादव