कल मनेगा जैन स्कूल पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन 2018: मिलेंगे कई बिछड़े दोस्त

बिहार/भोजपुर- आरा में आगामी 10 नवंबर को होने वाला पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन 2018 की तैयारी जोर शोर से चल रही है जिसकी जानकारी स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर दी इसके माध्यम से उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 1971 से 2005 तक के लगभग 500 छात्रों के भाग लेने की संभावना है ।
जैन स्कूल के पास आउट अनेक छात्र देश विदेश में अपने दम पर परचम लहरा रहे है मालूम हो कि सुनील कुमार जो वर्तमान में तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के आईजी है वह भी इस विद्यालय के छात्र रहे है और 10 नवंबर को इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे है
इस कार्यक्रम की तैयारी पिछले 3 महीनों से चल रही है इसमें सभी सेवनिर्वित गुरुजनों को सम्मानित भी किया जाएगा । आने वाले अतिथियों को बैठने के लिए बड़े पंडाल का निर्माण स्कूल परिसर में किया जा रहा है तथा स्कूल परिसर को दूधिया रौशनी से जगमग करने का काम भी चल रहा है जिसमे स्कूल प्रशासन द्वारा काफी सहयोग मिल रहा है
प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता कमलेश तिवारी यूएस रिटर्न तथा संबोधन राजू सिंह जी ने किया । प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल प्रसून सिंह प्रवीण आनंद चंदन श्रीवास्तव अरुण पाठक मुकेश सिन्हा राकेश सिंह सुधांशु रंजन उपेंद्र पाण्डेय आदि मौजूद थे

रिपोर्ट :- हरेराम पाण्डेय,भोजपुर आरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *