बरेली। कंपनियों एवं सोसाइटी मे डूबी रकम वापस न मिलने को लेकर शनिवार को फिर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संस्था कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी समस्या को याद दिलाने और निदान करने की मांग करते हुए ठगी पीड़ितों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। ठग कंपनियों एवं सोसाइटी द्वारा ठगी गई रकम को वापस दिलाने की मांग को लेकर ठगी पीड़ित परिवार संस्था के बैनर तले फिर ठगी के शिकार लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संस्था के जिला सचिव पूरनलाल का कहना है कि भारत एवं राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 में बड्स एक्ट अधिनियम को बनाया गया था। इसके तहत ठगी गई राशि को इस अधिनियम के अंतर्गत 180 दिनों के अंदर वापस किया जाना बताया गया था। इसी के तहत सभी जमाकर्ताओं से उनकी जमा राशि के सारे कागजात जमा कराए गए थे। परंतु अभी तक किसी को कंपनी एवं सोसाइटी द्वारा ठगी गई रकम वापस नही मिली। पीड़ित इस मामले में सरकार से कई बार लिखित शिकायत कर अपनी रकम की मांग कर चुके है परंतु अभी तक कोई हल नही निकला है। इसी को लेकर शनिवार को पुनः ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संस्था द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर ठगी गई जमा राशि दिलाए जाने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव