कलक्टर टीना डाबी की मेहनत लाई रंग: जिला अस्पताल में लगेगी डीएमएफटी फंड से सीटी स्कैन मशीन

राजस्थान/बाड़मेर- जिला कलक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलक्ट्रेट स्थित मीटिंग हॉल में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर टीना डाबी ने पानी, बिजली, चिकित्सा सहित सम्पर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन डीएमएफटी फंड के माध्यम से लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह लम्बे समय से यहां की मांग है जिसके समाधान के लिए इस बार की बैठक में प्रस्ताव लाकर सीटी स्कैन क्रय करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होने वाली सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उपखंड अधिकारियों को भी इनकी सफाई व्यवस्था जांच करने करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई ठेकेदार लापरवाही बरत रहा है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

जिला कलक्टर ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को जिले में लगे हुए आरओ प्लांट के सुचारू संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त पोल को शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए। नगरपरिषद् आयुक्त को उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था सही तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के निस्तारण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर आने वाले परिवादों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। बैठक में मुख्य कार्यकारी जिला परिषद रवि कुमार, यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत, कोषाधिकारी जसराज चौहान सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *