कमीशन लेकर काम करने वाले अधिकारी के खिलाफ भासपा कार्यकर्ताओं ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग

आजमगढ़- जनपद में कई वर्षों से तैनात अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी सुनील सिंह द्वारा रिश्वत लेने का आडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया है। 88 लाख के भ्रष्टाचार में 15 प्रतिशत कमीशन लेकर काम करवाने वाले अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आगे आ गयी है। युवा मंच के प्रदेश महासचिव शशि प्रकाश सिंह मुन्ना ने पदाधिकारियों के साथ बुधवार को मंडलायुक्त से मिलकर शिकायती पत्र सौंपा और वायरल हुए आडियो में काम करवाने के नाम पर कमीशन मांगने वाले भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कराये जाने की मांग किया।अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी की 88 लाख के मामले की डील की एक आडियो वायरल हुई है, जिसमें वह 15 प्रतिशत कमीशन लेकर काम करवाने व पेमेंट कराने की बात कह रहे है। आडियो में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात एक संविदा कर्मी को रिश्वत का पैसा देने की बातचीत का जिक्र है। आडियो में अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी 5 प्रतिशत अतिरिक्त टेंडर पास करवाने की डील भी स्वीकार किये है। आडियो में वह कमीशन दिलवाने का विश्वास दिलाकर एडीएम से काम करवाने की बात स्वीकार किये है। अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी का आडियो वायरल होने के बाद उक्त अधिकारी पर कार्यवाही करने के लिए भासपा युवा मंच के प्रदेश महासचिव शशि प्रकाश सिंह आगे आये और मंडलायुक्त को पत्रक सौंपकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया। उन्होने कहाकि पति-पत्नी जनपद में सात वर्ष व मंडल में पिछले 15 वर्षों से तैनात है। इनके खिलाफ सपा शासनकाल में भी कई शिकायतें आयी लेकिन ऊंची पहुंच व रसूख के चलते कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। श्री सिंह ने कहा कि जनपद से अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी को क्यों इतना लगाव है जनता समझ चुकी है। इनके इस कृत्य से शासन व जिला प्रशासन पर उंगली उठ रही है, इसके बाद भी प्रशासन मौन है। उन्होने अधिकारी व कर्मचारी पर आरोप लगाते हुये कहाकि कमीशन के पैसों में सबकी भागीदारी होती हैं इसीलिए आडियो वायरल होने के बाद भी प्रशासन अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल में डा एलबी राजभर, आशीष यादव, चन्द्रजीत राजभर, बृजेश पांडेय, पूजारी राजभर, कमलेश चौहान मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *