सेवता/सीतापुर- घाघरा नदी की कटान से रेउसा क्षेत्र के ग्रामसभा म्योडी छोलहा के मजरा घूसपुरवा में लोगों के मकान कटने लगे है शनिवार को मकान कटने से भयभीत लोगों ने स्वत ही अपने मकानों को तोड़ना चालू कर दिया इसकी जानकारी पाते ही विधायक ज्ञान तिवारी गांव पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों के दर्द को देखा विधायक ने तत्काल राजस्व प्रशासन के अफसरों कर्मियों को मौके पर बुलाकर कटान से पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने को कहा, विधायक ने कहा कि जिन लोगों के घर कटे हैं उनको मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराए जाएंगे तहसीलदार ने बताया कि जिन ग्रामीणों के मकानों को क्षति हो रही है उन्हें अहेतुक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी इसके साथ ही जिन लोगों को खाद्य सामग्री की आवश्यकता होगी उन्हें खाद्य सामग्री भी वितरित की जाएगी विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा घाघरा में प्रवाह तेज होने के कारण इस गांव में कटान तेजी के साथ शुरू हो गया है आधा दर्जन से अधिक घर बाढ़ की चपेट में आए है लोगों ने भयभीत होकर अपने मकानों को तोड़ना शुरू किया है इन लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाया जाएगा इसके साथ ही सभी को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी बाढ़ पीड़ितों के साथ पूरी सरकार व प्रशासन खड़ा है उनके प्रति हम लोगों की गहरी संवेदना है जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई का प्रयास किया जाएगा साथ ही सभी को सुरक्षित स्थान पर बताया जाएगा विधायक ने कहा बाढ़ की समस्या के समाधान को लेकर वह प्रयासरत हैं मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकारी मशीनरी इस दिशा में काम कर रही है कि बाढ़ का आगामी समय में स्थाई समाधान किया जा सके।
रिपोर्टर सचिन सक्सेना सेवता सीतापुर
कटान से भयभीत ग्रामीणों ने खुद तोड़े मकान:मौके पर पहुंचे विधायक
