सीतापुर-विधायक ज्ञान तिवारी के साथ डीएम शीतल वर्मा ने शुक्रवार को रेउसा विकासखण्ड के बाढ़ व कटान प्रभावित गाँवो का दौरा किया। इस दौरान विधायक व डीएम ने तहसील क्षेत्र के काशीपुर मल्लापुर, शेखूपुर खमरिया व गोलोक कोडर का निरीक्षण किया इस दौरान गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना गया इस दौरान विधायक ने बाढ़ से संबंधित समस्याओं को डीएम के समक्ष रखा विधायक ने बताया की बाढ़ क्षेत्र की 4 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है जिन पर अभी तक काम नहीं चालू हुआ है ज्ञान तिवारी ने डीएम को बताया हमारे क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना खमरिया की है अगर इस पर काम ना हुआ तो 1 दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की आगोश में समा जाएंगे विधायक ने इस दौरान कटान मुआवजा क्षेत्र के विकास प्रधानमंत्री आवास, खाद्यान्न, उद्योग, शौचालय भूमि विवाद के मुद्दे डीएम के समक्ष रखें विधायक ने कहा गांजर क्षेत्र में बाढ़ के कारण भूमि का बहुत विवाद है इसका सीमांकन व चिन्हांकन करके भूमि विवाद का समाधान होना चाहिए ।विधायक ने कहा सरकार की मंशा है कि किसी भी गरीब को उजाडा न जाए इस पर भी काम होना चाहिए तहसील के अधिकारी इसका दुरूपयोग ना करें और गरीबों को प्रताड़ित न करें। डीएम ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुना और कहा की बाढ़ क्षेत्र के काम 1 सप्ताह में शुरू हो जाएंगे बरसात से पहले इन कामों को पूरा कर लिया जाएगा शासन स्तर पर मैं व विधायक जी इसमें जो भी कमियां होंगी उसको पूरी कराएंगे । इस दौरान डीएम ने कहा भूमि विवाद के जो मामले हैं वह श्रावस्ती मॉडल के तहत समाधान कराए जाएंगे जिलाधिकारी ने मौके पर ही एसडीएम व सीओ को निर्देश दिए कि 17 अप्रैल से पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांव में कैंप लगाकर जमीन विवाद, राजस्व पेंशन, आवास ,विकास के मामलों का समाधान कराएं यह कैंप विधायक के सुझाव पर ग्राम व न्याय पंचायत स्तर पर लगाया जाए। इस दौरान डीएम ने प्रधानमंत्री आवास व शौचालय की प्राथमिकताओं को ग्रामीणों के समक्ष रखा और सभी से कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप इसमें सहयोग करें डीएम ने बताया कि जिले में 22000 प्रधानमंत्री आवास अभी अपूर्ण है जब तक यह आवास पूर्ण नहीं होंगे आगामी लक्ष्य नहीं मिल सकेगा इस दौरान डीएम ने कहा कि भू माफियाओं की सूचना ग्रामीण लोग अधिकारियों को दे उनके नाम गोपनीय रखे जाएंगे किसी भी हालत में भू माफियाओ को छोड़ा नहीं जाएंगा। इस दौरान डीएम ने कहा की गांव के युवा गुड मॉर्निंग और गुड नाईट के मैसेज अधिकारियों को न भेजे वह गांव की समस्याओं और उनके समाधान का मैसेज लोगों को भेजें इस दौरान डीएम ने स्कूल चलो अभियान व टीकाकरण की जानकारी ग्रामीणों को दी डीएम ने कहा कि ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें व बीमारी से बचाने के लिए टीका अवश्य लगवाएं इस दौरान मल्लापुर के ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्यों की शिकायत डीएम से की जिस पर डीएम ने सीडियो से कहा कि प्रधान का खाता सीज कर दें। इस दौरान सीडियो डीके तिवारी एसडीएम अतुल श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश मिश्रा सहित अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।
-सुशील पाण्डे,सीतापुर