ऑपरेशन कायाकल्प के तहत शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- सरकार द्वारा आपरेशन कायाकल्प चलाया जा रहा है। जिसमें परिषदीय स्कूलों की हालत सुधरेगी। जिसके तहत शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय सभागार परिषदीय स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रशिक्षक डीसी निर्माण अरविंद पाल व जेई आरईएस अनूप कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे उन्होंने बताया कि पंचायती राज से इस योजना में निधि लगाई जाएगी। प्रशिक्षण में डीसी निर्माण अरविंद पाल ने कहा कि योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद सभी परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। योजना का अब से शुरू होकर 31 मार्च 2020 में समापन होना है। जिसके तहत आधारभूत सुविधाएं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, कक्षाओं तक रास्ते पर इंटर लाकिंग, ब्लैक बोर्ड, फर्नीचर, शौचालयों, कक्षाओं व रसोई घर में टाइल्स, स्कूल की चार दिवारी, अतिरिक्त कक्ष सहित सभी का कायाकल्प किया जाएगा। योजना के लिए पंचायती राज से निधि लगाई जाएगी। खंड विकास अधिकारी प्रयण कृष्ण के अनुसार इस योजना पर पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है और इस पर कार्य योजनाये शुरू हो चुकी है। प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी बबिता सिंह ने कहा कि कायाकल्प योजना से विद्यालयों की सूरत सुधरेगी। स्कूल परिसर में ही बच्चों को सुविधाएं मिलेंगी और शिक्षकों से अपील की वह इस कार्यों पंचायत व अपने माध्यम से भी कराएंगे। प्रशिक्षण में एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार, वरिष्ठ सह समन्वयक मनोज शर्मा, परिषदीय स्कूलों के शिक्षक कपिल यादव, योगेश गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, विनोद कुमार चौधरी, परम कृष्णपाल, हरीश गंगवार, भगवानदास गंगवार सहित शिक्षिकाएं मौजूद रही।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।