बरेली। ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता अपना शहर मुजफ्फरपुर (बिहार) द्वारा आयोजित देश के विभिन्न राज्यो से अनेक प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। गत दिवस अपना शहर मुजफ्फरपुर, बिहार ने अखिल भारतीय स्तर पर “सेल्फी प्रतियोगिता” का ऑनलाइन लाइक व शेयर पर प्राप्त अंकों के आधार पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चिड़ावा (दिल्ली) के वरिष्ठ पत्रकार व लेखक डॉ. शम्भू पंवार द्वितीय स्थान पर रहे एवं भागलपुर (मुम्बई) की प्रसिद्ध साहित्यकार लेखक निक्की शर्मा “रश्मि” तृतीय स्थान पर रही। डॉ. शम्भू पंवार व लेखिका निक्की शर्मा ने इस सफलता तक पहुंचाने वाले सभी साहित्यकारों, मित्रों व शुभचिंतकों को श्रेय दिया है। ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं था। हम हृदयतल से उन सभी साहित्यकारों, मित्रों व शुभचिंतकों को व परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते है।।
– बरेली से कपिल यादव