ऑनलाइन संपन्न हुआ अखिल भारतीय डिजिटल युवा कवि सम्मेलन

बरेली। लॉकडाउन में समय की उपयोगिता और रचनात्मक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मधुशाला साहित्यिक परिवार द्वारा आयोजित अखिल भारतीय डिजिटल युवा कवि सम्मेलन गुरुवार को संपन्न हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मधु जैन और मुख्य अतिथि डॉ. बाल गोपाल शर्मा ‘आवेश’, विशिष्ठ अतिथि अम्बाला से पायल बेदी, एकता डांग रहे। कार्यक्रम में देश भर से 15 युवा कवियों ने भाग लिया। चित्तौड़गढ़ से प्रहलाद जाट एवं करिश्मा पहाड़िया ने वर्तमान परिपेक्ष्य में कविता सुनाई। डूंगरपुर से सौरभ शाह, गौरव कमलामणी एवं गौमुखी पाटीदार ने श्रृंगार तथा करुण रस में कविताएँ सुनाई। प्रांजल परवाज, अनुभव मिश्रा , प्रतीक सिंघल तथा इंद्रधनुष व्यास ने गजलें सुनाई। हर्षित पालीवाल हेमन्त राव ने देश भक्ति कविताए सुनाई। कार्यक्रम संयोजक दीपेश पालीवाल रहे तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन झाड़ोल क्षेत्र के युवा कवि महावीर जैन ने किया। मुंम्बई से निक्की शर्मा रश्मि एवं मगवास से हर्षित उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।