बरेली। बिशप कोनराड स्कूल में शुक्रवार को ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने को लेकर हंगामा हो गया। तमाम अभिभावक स्कूल पहुंच गए और उन्होंने ऑनलाइन कक्षाओं का विरोध करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि वह अभी अपने बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते। मगर स्कूल सिर्फ ऑफलाइन कक्षाएं ही संचालित कर रहा है। बिशप कोनराड स्कूल की मनमानी और अंधकार की ओर जा रहे बच्चे के भविष्य को देख शुक्रवार को अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से स्कूल में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कराने की लिए ज्ञापन सौंपा। इससे पहले अभिभावकों ने गुरुवार को स्कूल के बाहर पहुंचकर भी हंगामा किया, लेकिन कोई समाधान न होने पर जिलाधिकारी से गुहार लगाने के लिए आना पड़ा। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। बच्चों को भी बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया। अब जब कोरोना का कहर कम हुआ तो स्कूलों को एक बार फिर से खोल दिया गया है। मगर तमाम स्कूल ऐसे है जिन्होनें ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दी। इन्हीं स्कूलों में बिशप कोनराड भी शामिल है। अभिभववकों का अरोप है कि स्कूल की ऑनलाइन कक्षाएं बंद होने के बाद जब वह स्कूल पहुंचे और उन्होंने ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की बात कही तो स्कूल के फादर ने कहा कि सरकार का ऐसा कोई आदेश नहीं है, कि स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएं। जबकि शासन ने ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए है। डीएम को सौंपे लिखित शिकायती पत्र में अभिभावकों का कहना है कि वह कोरोना संक्रमण की वजह से अपने बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते। न ही उन्होंने कोई सहमति पत्र स्कूल को दिया है। इसक बाद भी स्कूल ने सभी ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दी है। जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने फिर से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए गुहार लगाई है।।
बरेली से कपिल यादव