ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में आद्रिका बनी विजेता

बरेली। लॉकडाउन के चलते अपना शहर मुजफरपुर परिवार द्वारा ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें देश भर के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अपने-अपने घरों में सुंदर चित्र बनाए। देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ अपनी अपनी ड्राइंग के जरिए बहुत ही सार्थक व सुंदर सुंदर संदेश लिखकर सजाए और अवलोकन के लिए ऑनलाइन माध्यम से भेजे। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में कोरोना योद्धाओं के चित्र बनाकर घर मे रहने की अपील के संदेश ख्याति के संदेश पर प्रसिद्ध लेखक व साहित्यकार निक्की शर्मा की सुपुत्री आद्रिका शर्मा ने प्रथम, श्रेया मेहता ने द्वितीय और अक्षित वीर सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। आयोजक परिवार ने बताया की प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को कोरोना आपदा के प्रति जागरूक करने के लिहाज से यह प्रतियोगिता अनूठी है। जिसमे बच्चों को अपने में छिपे हुनर व कला को प्रदर्शित कर सके।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।