पिंडरा/वाराणसी- सीडीओ के निर्देश पर गुरुवार को अपरान्ह में एसडीएम पिंडरा ने आधा दर्जन उर्वरक के दुकानों में छापेमारी की। अनियमितता मिलने पर दो दुकानों के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की।
एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव व् भूमि संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व फूलपुर में तीन दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कृषि उर्वरक केंद्र की चौहद्दी गलत मिलने पर लाइसेन्स निरस्त करने की संस्तुति की। वही दो दुकानों में सब कुछ सही मिला। इसके बाद कठिराव स्थित तीन दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान एक दुकान में उर्वरक के लाइसेंस के साथ बिना लाइसेन्स के कीटनाशक दवा बिकती मिली। जिसपर कार्यवाही की संस्तुति की। अन्य दो दुकानों पर सब सही मिला। लेकिन सभी दुकानों की नमूना जाँच के लिये भेजा गया।
छापेमारी की कार्यवाही सायं 5 बजे तक चली।
वही एसडीएम के द्वारा छापेमारी की सुचना से आसपास के दुकानदारों खलबली मच गयी।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी