एसजेके ने कैंडिल मार्च निकालकर की दोषियों को फाँसी की सजा देने की माँग की

वाराणसी/जंसा-उन्नाव रेप और जम्मू कश्मीर के कठुआ में मासूम आसिफा के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर देने की घटना सेे लोगो में हर जगह आक्रोश देखने को मिल रहा है।जंसा क्षेत्र मे सृष्टि जन कल्याण व आशा ही जीवन ट्रस्ट व परोपकार जागरण ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान मे लोगो ने कैंडील मार्च निकाल कर दोषियों को फाँसी की सजा देने की माँग की।यह कैंडल मार्च जंसा बाजार से लेकर जेएस पब्लिक स्कूल,कुरौना बाजार.एसजेके आफिस परमंदापुर आदि जगह से शांति पूर्वक निकाला गया।मासूमों के रेप और हत्या से नाराज पूरे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है कैंडल मार्च के दौरान दोनो संयुक्त बैनरों ने सीएम और पीएम से अपील की की दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाय ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए।इसमें किसी तरह की देर करने की जरूरत नहीं कानून स्पष्ट हो किसी तरह भी रेप के दोषियों को बचाया ना जा सके उसे बचाने वाले को फांसी की सजा होनी चाहिए।कैंडिल मार्च में देवेन्द्र पटेल.विकास.विजय कुमार समाजसेवी.सलोमी.अंकित.अनुराग.महेन्द्र.सुवास.ओमप्रकाश आदि लोग माजूद रहे।
संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।