बरेली- बरेली के एसएसपी मुनिराज ने आज शनिवार को थाना शीशगढ़ का औचक निरीक्षण किया तथा थाना प्रभारी से सावन माह की तैयारी के बारे में व्यवस्था चाक चौबन्द रखने के दिए निर्देश भी दिए।
ज्ञात हो कि आज लगभग 2 वजे एस.एस.पी मुनिराज थाना शीशगढ़ पहुंचे और थाने की नई बिल्डिंग का मुआयना किया जिसमे जीने पर छत के एक होल से पानी टपक रहा था और दूसरी मन्जिल पर गन्दगी पर नाराजगी जताई इसके बाद कप्तान साहब ने थाना प्रभारी से सावन माह में किसी विवाद के बारे में पूछा तो थाना प्रभारी रकम सिंह ने कुतकपुर गाँव में गत वर्ष हुए रास्ते के विवाद की जानकारी दी तब कप्तान ने तैयारी के बारे में पूछा थाना प्रभारी ने बताया कि गत दिनों गाँव में दोनों पक्षों की बैठक की गई थी जिसमे इस बार मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कबाड़ियों पर पुष्प वर्षा करने को कहा था इस पर कप्तान ने चुटकी लेते हुए कहा ध्यान राखिए कहीं पुष्प की जगह पत्थरो की वर्षा न हो जाय।
– मो0 अज़हर, शीशगढ/ बरेली