बरेली। शहर के जोगीनवादा मे रविवार को कांवड़ियों पर हुए पथराव को लेकर सोमवार की सुबह से ही पुलिस अलर्ट रहा। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने स्वयं बनखंडी नाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गुसाई गौंटिया से निकले कांवड़ियों के जत्थे पर रविवार को जोगी नवादा मे दूसरे समुदाय के धर्मस्थल के पास पथराव कर दिया गया था। इसके बाद वहां जमकर बवाल हुआ था और करीब चार घंटे तक माहौल बिगड़ा रहा। सोमवार को ये जत्था वापस आकर जोगी नवादा के वनखंडी नाथ मंदिर मे जलाभिषेक करेगा। इसको लेकर सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसएससी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी राहुल भाटी और एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बनखंडी नाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान एसएसपी ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों से बात कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शहर के सभी नाथ मंदिर में पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पौधे भेंट किए गए ताकि लोग पौधरोपण कर प्रकति के पर्यावरण के संगरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभाते रहे। इस दौरान बनखंडी नाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पौधे वितरित किए गए। वन राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जोगी नवादा बाबा वनखंडी नाथ मंदिर पर पूजा करने आये श्रद्धालुओं को पौधे वितरित किये।।
बरेली से कपिल यादव